सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद घोषणा कर दी गयी है।

पूरे देश में 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया गया है।

एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में सामाजिक संगठनों ने बंद का ऐलान किया है।

भारत बंद का ज्यादा असर राजस्थान और मध्यप्रदेश में होने वाला है। 

इन राज्यों के जिलों में स्कूल-कॉलेज ,इंटरनेट की सेवाएं और शराब की दुकाने बंद रहेगी।

जयपुर के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर , दौसा , जैसलमेर, डीडवाना, अजमेर, भीलवाड़ा इन जिल्हों में  बंद [पुकारा गया है।

रौली और भरतपुर में संभागीय आयुक्त साबरमल वर्मा ने इन जिल्हो में इंटरनेट बंद रखने के आदेश दे दिए हैं। 

इसके अलावा बसों की इंटरसेवा और स्कूल पर भी रोक लगा दी है।

One plus ear Birds earphon launch august click link and check details