Toyota Rumion : Innova और किआ को टक्कर देने आ रही है टोयोटा की ७ सीटर कार जो सबको हैरान करने वाली है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करे तो इंडिया में ये सेक्टर काफी आगे जा रहा है। इन दिनों 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड जो है वो बढ़ते ही जा रही है।लोग ज्यादा तौर पर ertiga ,किआ ,और इन्वा की बात करते है लेकिन इन सब गाडी को टक्कर देने आ रही है टोयोटा की जिसका नाम टोयोटा Rumion है।
इस गाड़ी की लोग काफी चर्चा कर रहे है। और पसंद भी कर रहे है। ये गाड़ी आपको मार्केट में कुल 3 वेरिएंट्स में मिलने वाली है और इस गाड़ी को 6 ट्रिम्स में पेश किया गया है। इस गाड़ी में आपको CNG वेरियंट भी मिलने वाला है। आज हम इस ब्लॉग में इस गाड़ी के फीचर्स और कीमत बारे में सविस्तर जानने वाले है। चलो शुरू करते है
Toyota Rumion : Innova और किआ को टक्कर देंगी टोयोटा की 7 सीटर कार ,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में
Toyota Rumion का इंजन
Toyota के इस गाड़ी की बात करे तो आपको इस गाड़ी में २ इंजन के विकल्प मिलने वाले है। जो इस गाड़ी का पहला इंजन है वो 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो कि 76.8 किलोवॉट पावर और 138.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है। वही इस गाड़ी का दूसरा इंजन जो है वो 66.6 kw की पावर और 131.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह इंजन आपको 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाला है। New Toyota Rumion गाड़ी की माइलेज की बात करे तो इस गाड़ी का जो पेट्रोल वेरियंट इंजन है वो 21kmpl और जो CNG वेरिएंट है वो 27 का माइलेज देता है। ये गाड़ी आपको cng और पेट्रोल वेरियंट में उपलब्ध है
Toyota Rumion फीचर्स
Toyota Rumion गाड़ी के फीचर्स की बात करे तो इस गाड़ी में आपको सबसे हटके फीचर्स मिलने वाले है आपको इस गाड़ी में आपको 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है , आपको इस गाड़ी में एंड्राइड ऑटो सिस्टम , एपल कार प्ले सिस्टम , टोयोटा आई कनेक्ट, फीचर्स दिए गए है।
Toyota Rumion सेफ्टी फीचर्स
इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो आपको इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग मिलने वाली है। और लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ईएसपी, ड्यूल टोन इंटीरियर, वुडन फिनिश डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Toyota Rumion ये गाड़ी मार्केट में किसको टक्कर देने वाली है
Toyota Rumion गाड़ी मार्केट में एर्टिगा ,किआ करेन्स ,और इंनोवा इन गाड़ियों को मार्केट में टक्कर देने वाली है
Toyota Rumion की कीमत
Toyota Rumion गाड़ी के कीमत की बात करे आपको इस गाड़ी में ३ वेरियंट स मिलने वाले है। इस गाड़ी कीमत बेस वेरियंट 10.25 लाख रुपये से शुरू होती है और जो इस गाड़ी का टॉप वैरिएंट है वो 13.66 लाख रुपये तक जाता है।