Top 5 Selling Cars August 2023 : अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें आपको बता दे की अगस्त के महीने में बड़ी गाड़ियों की अच्छी बिक्री हुयी है। ज्यादा तौर पर तो 4 व्हीलर कार की ज्यादा विक्री हो चुकी और नई गाड़ियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। क्यूंकि हर बार नयी गाड़ी में कुछ न कुछ नए फीचर आ रहे है। हालाँकि आपको बता दे की अगस्त के महीने में 5 ऐसी कारें है जो ज्यादा लोगों को पसंद आयी है। तो चलो आज हम उसी कार के बारे में आज जानने वाले है वो कोनसी 5 कारे थी जो लोगों ने ज्यादा पसंद कियी थी। आपके जानकारी के लिए बता दे को जो पिछला महीना था अगस्त को वो भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिये ज्यादा मदतगार साबित हुआ है। लोगों ने ज्यादा तौर पर पसंती मारुती सुजुकी और टाटा को जयदा रिस्पांस मिला है। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों में से 3 मारुति सुजुकी की थीं। अन्य दो कारों में एक हुंडई और एक टाटा कार शामिल थी।Top 5 Selling Cars
मारुति स्विफ्ट कार ने अपना दबदबा कायम रखा है
अगस्त 2023 के महीने में, मारुति स्विफ्ट को 18,653 लोगों ने खरीदा है इसलिए इस गाड़ी की बिक्री के साथ ही सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में ये गाड़ी जा चुकी है। जो इस साल गाड़ी की बिक्री हुयी है वो अगस्त 2022 की तुलना में 70% अधिक हुयी है। टॉप 5 कारों की लिस्ट में इस गाड़ी की हिस्सेदारी 12.99% रही है । इसके बाद उसी गाड़ी के बहन का नंबर आता है उस गाड़ी का नाम है मारुति सुजुकी की बलेनो है, जिसने पिछले अगस्त महीने में यानि अगस्त 2023 में 18,516 गाड़िया बेचीं है। जो पिछले साल के अगस्त 2022 से 0.50% अधिक है.Top 5 Selling Cars
Top 5 Selling Cars August 2023 : इस इस साल अगस्त के महीने में ज्यादा बिकने वाली 5 कार
इस साल में Wagon R की गाड़ी के बिक्री में ज्यादा गिरावट आयी है।
हालांकि आपने ऊपर पढ़ा तो होगा की अभी के समय मारुति सुजुकी गाड़ी का दबदबा कायम है, लेकिन इसके भी कुछ अलग अलग गाड़ी के मॉडल में भारी गिरावट आ चुकी है। Wagon R गाड़ी अगस्त 2023 में 15,678 गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। जो पिछले साल के अगस्त 2022 के महीने में इससे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हो चुकी थी। पिछले साल बेची गई गाड़िया 18,398 थी जो इस साल इन गाड़ियों की बिक्री 15.33% कम हो गयी है। इसी तरह मारुती सुजुकी का दूसरा मॉडल मारुति ब्रेज़ा गाड़ी की बिक्री में इस साल गिरावट देखी गई है।Top 5 Selling Cars
टाटा की गाड़ी टाटा नेक्सॉन ने पुरे मार्केट में हाहाकार मचा दिया है
टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन इस साल जयदा नहीं बिक पायी है। ये गाड़ी हर साल टॉप 5 कार के लिस्ट में होती थी। इस साल इस गाड़ी की बिक्री बहुत कम हो चुकी है। ये गाड़ी इसलिए नहीं बिकी है की टाटा की नेक्सॉन गाड़ी इस महीने 14 सितंबर लॉन्च होने वाली है। लोग इस गाड़ी अभी वेट कर रहे है। टाटा कंपनी की गाड़ी टाटा पंच 14500 गाड़ियों बिक्री हो चुकी है। इस गाडीने टाटा नेक्सॉन पीछे छोड़ दिया है।Top 5 Selling Cars
हुंडई क्रेटा और मारुति डिजायर गाड़ी ने इस साल अच्छा जलवा दिखाया है
हुंडई क्रेटा और मारुति डिजायर ये गाड़ी छठे और सातवें स्थान पर रहीं है । हुंडई क्रेटा जो गाड़ी है उसकी अगस्त 2023 में 13,833 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इस गाड़ी यूनिट्स पिछले साल के इसी महीने से 9.98% ज्यादा यूनिट्स बिक चुके है , जबकि मारुति डिजायर गाड़ी की 13,293 यूनिट्स बिक चुके है। जो पिछले साल के इस महीने से 12.01% ज्यादा है। मारुति इर्टिगा ने भी साल-दर-साल 32.22% की वृद्धि दर्ज की है और अगस्त 2023 में 12,315 यूनिट बेचने की उम्मीद है, जबकि अगस्त 2022 में बेची गई 9,314 यूनिट थी।Top 5 Selling Cars