Kia EV5 Launch : किआ ने निकाला अपना नया धांसू इलेक्ट्रिक मॉडेल जो मर्सिडीज टक्कर देने वाला है ,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

By Ajit Khot

Published on:

Kia EV5: भारत में हाल ही में कई इलेक्ट्रिक गाड़िया लॉन्च होती जा रही है। और भारत कई सारे लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। वही इलेक्ट्रिक गाड़ी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। तरफ से टाटा मोटर्स कई गाड़िया लॉन्च होते ही इन गाड़िओ को सभी लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। टाटा मोटर्स कुछ महीने बाद नई गाड़ी लॉन्च करते जा रही है। और लोग उस गाड़ी बहुत पसंद कर रहे है। अब टाटा को टक्कर देने के किआ भी अपना नया मॉडल लांच करने जा रही है। इस गाड़ी काफी अलग और धांसू लुक दिया गया है।इस गाड़ी का नाम है Kia EV5

कई मिडिया और रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी को किआ ने suv की सेगमेंट में डिझाइन किया है। Kia EV5 एक आगामी इलेक्ट्रिक कार है जिसे किआ मोटर्स द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह कार किआ की EV6 की छोटी बहन है और 2025 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद बताई जा रही है। आज हम इस ब्लॉग में इसी गाड़ी के बारे में जानने वाले है। इस गाड़ी कीमत ,फीचर्स और माइलेज की जानकारी चलो तो शुरू करते है।

Kia EV5 : किआ ने निकाला अपना नया धांसू इलेक्ट्रिक मॉडेल जो मर्सिडीज टक्कर देने वाला है ,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

Kia EV5 : किआ ने निकाला अपना नया धांसू इलेक्ट्रिक मॉडेल जो मर्सिडीज टक्कर देने वाला है ,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में
Kia EV5 : किआ ने निकाला अपना नया धांसू इलेक्ट्रिक मॉडेल जो मर्सिडीज टक्कर देने वाला है ,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

Kia EV5 की डिजाइन

Kia EV5 गाड़ी के फ्रंट साइड में आपको एक बड़ा ग्रिल मिलने वाला है। ग्रिल के साथ आपको LED हेडलाइट्स भी दी गयी है। ग्रिल को ऐसा डिज़ाइन किया है की ग्रिल की वजह से ये गाड़ी आपको एक स्टाइलिश और आधुनिक लुक प्रदान करती है। Kia EV5 में एक बॉक्सी डिज़ाइन दिया गया है जो इस गाड़ी को एक स्टाइलिश और सबसे धांसू लुक देता है। इस गाड़ी में आपको 19 -इंच के अलॉय व्हील दिया गया है। जो इस गाड़ी को एक जबरदस्त स्पोर्टी लुक देता है। हैं। Kia EV5 में LED टेललाइट्स और एक बड़ा टेलगेट दिया गया है।

Kia EV5 के फीचर्स

किया द्वारा पेश की गई इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार में कई नए और धांसू फीचर्स दिए गए है। इन में आपको एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
दिया गया है। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें
हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉग लाइट्स ये फीचर्स आपको इस गाड़ी में मिलने वाले है।

Kia EV5 बैटरी और इंजन पावर

Kia EV5 में एक 58.2 kWh का बैटरी पैक है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। यह मोटर 167 हॉर्सपावर और 255 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जनरेट कर के देता है। EV5 की अधिकतम टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ऑप्शन इस कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 530 किलोमीटर की दूरी तय कर के देता है। और दूसरा जो 77.4 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन है वो यह ऑप्शन कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 750 किलोमीटर की दूरी तय कर के देता है।

इस गाड़ी का भारत में, 58.2 kWh बैटरी पैक वाला मॉडल पहले लॉन्च किया जाने वाला है ।और 77.4 kWh बैटरी पैक वाला मॉडल है वो बाद में लॉन्च किया जाएगा।

Kia EV5 कीमत

Kia EV5 को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। इसलिए इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ भी खबर सामने नई आयी है। लेकिन कुछ खबरों के अनुसार इस गाड़ी की कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।इस गाड़ी की लॉन्च की डेट अभी तक सामने नहीं आयी है। लेकिन आने वाले सालों में इस गाड़ी को लॉन्च करने की उम्मीद है

https://amzn.to/3QxNrg1

https://www.bindaasbola.com/

Ajit Khot

Leave a comment